Dhani app kya hai aur isase loan Kaise len 2021/Dhani App क्या है फुल डिटेल इन हिंदी

Dhani App धनी एप क्या है और इससे लोन कैसे लें।

Dhani app kya hai aur isase loan Kaise len

Dhani app kya hai aur isase loan Kaise len? 

हेलो नमस्कार फ्रेंड कैसे हो आप स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Digihelpline.in आज के इस Dhani app kya hai aur isase loan Kaise len. आर्टिकल में दोस्तों अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं और dhani ऐप के बारे में जानना चाहते हैं, कि धनिया को क्या है और इस से लोन कैसे लिया जाता है आज की इस फोटो को आप शुरू से एंड तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज की इस पोस्ट में Dhani App के बारे में विस्तार से बताया है।

Dhani app kya hai aur isase loan Kaise len?


पूरे World में बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो आपको घर बैठे लोन देती हैं लेकिन Dhani App घर बैठे लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा Famousऔर भरोसे लायक App है। इसलिए Dhani App को लाखों की संख्या में लोग यूज करते हैं और इससे Loan भी लेते हैं।


Dhani App धनी एप क्या है और इससे लोन कैसे लें।


क्योंकि आज का समय Technology का समय है इस कारण आपको Loan लेने के लिए आपको किसी भी बैंक में जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आप घर बैठे Loan एप जिसका नाम Dhani Appnhai की मदद से आप अपने घर बैठे कुछ ही मिनटों में लोन आसानी से ले सकते हैं।


Dhani App एप से लोन कैसे लें?


Dhani App एक ऐसा मोबाइल ऐप है जिसके माध्यम से आप Instant लोन आसानी से ले सकते हैं। इस कारण यह Dhani App ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद भी है क्योंकि यह एकमात्र ऐसा एप्लीकेशन है जो 4 से 5 Minute के अंदर आपको आपके Loan के पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।


Dhani App को महेंद्र सिंह धोनी ने promote किया है और आपने हर दिन अपने टीवी चैनल या सोशल मीडिया पर यह ऐड भी देखे होंगे। यह एप्लीकेशन क्रेडिट लोन के मामले में सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है।

इसलिए आज हम आपको धनी एप के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे। कि धनी एप क्या है और धनी एप से लोन कैसे लिया जाता है और इसे कैसे यूज़ किया जाता है। तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सारी जानकारी मिल जाएगी इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत को जरूर पढ़ें।


Dhani App क्या है?


धनी एप को सबसे पहले indiabulls dhani के नाम से जाता था लेकिन इसका नाम बदलकर Dhani कर दिया है और वर्तमान समय में इसे 100+ million से अधिक लोग यूज़ कर रहे हैं. इस ऐप की खास बात यह है कि यह आपको 3 से 4 मिनट के अंदर लोन प्रोवाइड कराता है।


Dhani App को कब Launch किया गया था


Dhani App को सर्वप्रथम सन, 2000 में लॉन्च किया गया था। तब यह इंडिया बुल्स के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसका नाम बदलकर धनी कर दिया है। और इसके अलावा इसको इंडियाबुल्स धनी एप के नाम से भी जाना जाता है। इंडियाबुल्स कंपनी बहुत पुरानी है और यह कंपनी पहले Famous नहीं थी लेकिन कुछ ही सालों में पहले इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है. इस कंपनी के चेयरमैन और फाउंडर समीर गहलोत हैं।


धनी एप से कितने प्रकार के लोन दिए जाते हैं?


धनी एप के द्वारा लोगों को कई प्रकार के लोन दिए जाते हैं धनी एप इंडियाबुल्स कंपनी की ही एक शाखा है, जिसे बेहतर तरीके से डिजाइन करके बनाया गया है और जिससे लोगों को लोन देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। आप इसके माध्यम से कई तरह के लोन ले सकते हैं, जैसे कि नीचे दर्शाया गया है।


  • Personal loan 
  • business loan
  • two wheeler loan
  • new car loan 
  • used car loan 
  • travel launcher 
  • wedding loan 
  • Education loans
  • medical loans
  • Home renovation loans


Dhani App डाउनलोड कैसे करें


Dhani App को डाउनलोड करना बहुत ही सिंपल होता है इस एप्लीकेशन को आप अपने Android या iOS device में डाउनलोड कर सकते हैं और आप आसानी से लोन भी ले सकते हैं इस एप्लीकेशन को आप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को Fallow कर सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर पर Dhani लिखकर सर्च करें और 1st Number वाले App पर Click करके इसे डाउनलोड करें। 

👉 Dhani App download link

2. डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल में इसे Install करें।
3. इंस्टॉल करने के बाद इसलिए आप को Open करके इसी में अपना एक अकाउंट बनाएं।


धनी में अपना अकाउंट बनाने के लिए नीचे 👇 दिए गए स्टेप को फॉलो 👀करें।

धनी ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं.


धनी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद अपने डिवाइस में Install कर लेना है और उसके पश्चात आपको एक अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक Gmail Id या मोबाइल नंबर होना चाहिए.


1 धनी ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें और उसके बाद ओपन करें और यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें।

2 मोबाइल नंबर डालने के बाद अपना पासवर्ड डालें और आपके नंबर पर भेजे गए ओटीपी को सबमिट करें।

3 अब आपका Dhani App अकाउंट में कर तैयार हो चुका है आवा धनी App के होम पेज पर आ जाएंगे।

 

Dhani App से लोन लेने के लिए Document


indiabulls धनी एप में लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जिनके माध्यम से यहां पर धनी एप में लोन ले सकते हैं। हालांकि इसमें ज्यादा document की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आपको फिर भी कुछ Main-2 डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं जिनके Base पर आपको लोन प्रोवाइड किया जाता है।


  • आधार कार्ड - aadhar card   
  • पैन कार्ड - pan card 
  • मोबाइल नंबर - mobile number
  • जीमेल अकाउंट - Gmail account


indiabulls धनी एप में आपको मुख्य रूप से पैन कार्ड और आधार कार्ड पर ही लोन मिल जाता है और इसके अलावा पर्सनल लोन लेने के लिए आपको केवल दो डॉक्यूमेंट है पैन कार्ड और आधार कार्ड अपलोड करने होते हैं और आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है।


धनी एप से लोन कैसे लें?


indiabulls धनी एप में लोन लेना बहुत ही सिंपल है उसके द्वारा लोन लेने के लिए आपको कोई चीज सरल से Step को फॉलो करना होता है। अगर आप भी इंडियाबुल्स धनी एप के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो आप मेरे अनुसार नीचे 👇बताए गए Step को फॉलो करके आसानी से अपने लोन की राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं वह भी कुछ ही मिनटों में।


1 सबसे पहले धनिया को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके Install करें।

2 इसके बाद आपके सामने लोन अप्लाई करने के लिए कई ऑप्शन ओपन होंगे क्योंकि इस एप्लीकेशन के माध्यम से कई प्रकार के अलग-अलग Loan दिए जाते हैं। जैसे पर्सनल लोन, होम लोन आदि।

3 इसके बाद अब आपको अपने लोन के प्रकार को सेलेक्ट करना है जिस प्रकार का आपको लोन लेना है जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन आदि।

4. जैसे ही पर्सनल लोन या बिजनेस लोन में से किसी एक पर क्लिक करते हैं तो फिर आपके सामने एक नया फार्म खुलके आ जाता है, जिसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे' जिसमें पहला सैलरी और दूसरा सेल्फ सेल्फ एंप्लॉयड आपको इनमें से किसी एक को सेलेक्ट करना है।

5 अब आपको अपनी कुछ इनफार्मेशन देनी होती है जैसे कि अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिन कोड, पैन नंबर और अपनी इनकम स्रोत आदि। और इसके साथ ही आपको Refer code 👉0050672207 भी देना होता है और Next Buttan पर क्लिक करना होता है।


6 इसके आपको अपने लोन के लिए कितनी राशि लेनी है वहां पर डालें और indiabulls धनी एप के माध्यम से आप अधिकतम 15 लाख तक का लोन मात्र कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं।


यह सब करने के बाद इंडियाबुल्स धनी कंपनी टीम आपके द्वारा दिए हुए डिटेल दो को सत्यापित करती है उसके बाद आपको मैसेज के द्वारा आपके लोन के अप्रूवल के बारे में इंफॉर्मेशन दी जाती है और यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तो आप की कितनी राशि एप्रूव्ड हुई है यह सभी जानकारी SMS.के द्वारा प्रोवाइड की जाती है।


Dhani App ऐप के FEATURES क्या है


indiabulls धनी एप एक बेहतरीन और भरोसेमंद एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में 15 Lakh तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। इंडियाबुल्स धनी एप मैं कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके लोन आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा इस एप्लीकेशन के बहुत सारे फीचर हैं जिनकी वजह से यह एप्लीकेशन बहुत ज्यादा पॉपुलर है।


यह एप्लीकेशन केवल 9 mb का है इस कारण यह है बहुत जल्दी फ्री डाउनलोड हो जाता है।

इस एप्लीकेशन में आपको कई प्रकार के लोन दिए जाते हैं जैसे कि होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन आदि।

इस एप्लीकेशन में इस एप्लीकेशन में पर्सनल लोन में भी कई प्रकार loan दिए गए हैं जिनमें आप लोन ले सकते हैं जैसे कि education, marriage, travel, Twowheeler इत्यादि।

indiabulls धनी ऐप के माध्यम से आपको तुरंत लोन दिया जाता है जो आपके बैंक अकाउंट में कुछ ही समय में ट्रांसफर कर दिया जाता है।


5. इस ऐप के माध्यम से आपको लेने के लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं होती है यहां पर आप अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की सहायता से ही लोन ले सकते हैं।

यहां पर आपको अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं होती है जैसे की जमाबंदी इत्यादि।


आखिरी शब्द :-


दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं की आज की हमारी वेबसाइट Digihelpline.in ये वाला पोस्ट Dhani app kya hai aur isase loan Kaise len. आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी और इस पोस्ट के माध्यम से आप Dhani App के बारे में जान गए होंगे कि धनी एप क्या है? और धनी एप से लोन कैसे लिया जाता है? तथा इसे यूज कैसे करते हैं? और अगर आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं और आज की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Comments