FAU-G Game Kya hai Ise Download Kaise Karen?

FAU-G Game Kya hai Ise Download Kaise Karen?

FAU-G Game Kya hai Ise Download Kaise Karen

FAU-G Game क्या है - डाउनलोड कैसे करें?


हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप स्वागत है आपका हमारी website "digihelpline.in"के आज के न्यू आर्टिकल "FAU-G Game Kya hai Ise Download Kaise Karen?" में Friends आप भी Pubg Game खेलना पसंद करते थे तो pubg Game के India में बैन होने के बाद pubg Game के जैसा ही एक नया दूसरा गेमिंग 🎮 ऐप बहुत ही जल्दी Launch होने वाला है।


जिसका नाम है FAU-G Game 🎮 तो आज इस आर्टिकल में इस new launching gaming application के बारे में जानेंगे फौजी गेम क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करें, तो इस आर्टिकल को शुरू कर लेते हैं।


FAU-G Game Kya hai Ise Download Kaise Karen?


कुछ दिन पहले भारत सरकार ने 120 चाइनीस एप्स को बैन कर दिया था और इन बैन किए हुए Apps में PUBG Game 🎮 भी शामिल था। भारत में भी pubg गेम खेलने वालों की संख्या करोड़ों में थी। आप में से भी कुछ लोग होंगे जो पब्जी गेम खेलना जरूर पसंद करते होंगे। 


लेकिन Pubg Game के बैन होने के बाद बहुत से लोग पब्जी जैसे गेम को की तलाश में होंगे और बहुत सारे लोग गूगल और अन्य प्लेटफार्म पर Search 🔍 भी करते होंगे। तो आपको अवश्य सर्च करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पब्जी के जैसा ही एक न्यू गेमिंग एप आ चुका है जिसका नाम है FAU-G गेम, जो बहुत ही जल्दी Launch होने वाला है।


FAU-G गेम की फुल फॉर्म fearless and United guards है। यह गेम एक प्रकार का मल्टीप्लेयर एक्शन गेम होगा जिसे हम सभी लोग पब्जी गेम की तरह ऑनलाइन खेल सकेंगे।


जैसे कि आपको पता होगा Tiktok के बदले Chingari ऐप आया था वैसे उसी प्रकार Pubg को टक्कर देने के लिए Faug Game ऐप आने वाला है जो बहुत ही जल्दी India में Launch होगा।


 इस गेम में भी आप अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट करके खेल सकेंगे जैसे आप पब्जी गेम को खेला करते थे इस Game की खास बात यह है कि आप इस गेम की कमाई💸 का 20% वीर ट्रस्ट को donate किया जाएगा।

जो कि Indian आर्मी जवानों के लिए बहुत अच्छी बात है।


FAU-G Game इंडियन आर्मी जवानों को Support करता है, अगर आप लोग भी FAU-G Game गेम को अपने मोबाइल फोन में Download करते हैं और खेलते हैं तो आप लोग भी इंडियन आर्मी जवानों को थोड़ा बहुत है सपोर्ट कर रहे हैं।


FAU-G Game के Founder कौन हैं?


कुछ रिपोर्टों के अनुसार फौजी गेम को बेंगलुरु कंपनी जिसका नाम है N-Core बना रही है, और बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ट्वीट करके FAU-G Game के बारे में जानकारी दी है।


उन्होंने अपने Twitter पर लिखा है की FAU-G Game पूरी तरह से भारतीय है और इसे भारतीयों के लिए ही बनाया गया है।


कुछ रिपोर्टों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि अक्षय कुमार इस गेम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने यह भी कहा है कि इस गेम से होने वाली कमाई अपने देश में रहेगी जिसका 20% है भारत की जवानों के लिए जाएगा।


क्योंकि जब हम किसी बाहरी गेम को खेलते हैं और उस पर टाइम खराब करते हैं लेकिन उसकी कमाई बाहर किसी अन्य देश में जाती है तो इससे हमारे देश को कुछ भी फायदा नहीं होता है इन सब कारणों ध्यान में रखते हुए Faug Game को बनाया गया है।


FAU-G Game Launch Date In India 


FAU-G Game यह गेम अगले महीना दिसंबर या 2021 के शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है N-Core कंपनी की तरफ से FAU-G Game Launching Date फिक्स नहीं हुई है,लेकिन जहां तक उम्मीद है कि यह गेम दिसंबर के एंड है या 2021 की शुरुआत में Google Play Store पर उपलब्ध हो जाएगा।


अगर आप आई📱 User है तो आप ऐसे 🍎 एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ,और यदि आप एक Android.User हैं तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।


FAU-G गेम के लिए अक्षय कुमार ने क्या कहा?


India में Pubg Game के बैन होने के बाद अक्षय कुमार ने अपने Twitter पर Twit किया की Pubg Game हमारे देश के युवा इंटरटेनमेंट के रूप में खेलते थे लेकिन उसके बैन होने के बाद FAU-G Game जो कि एक मल्टीप्लेयर एक्शन गेम है जिसे लोग अब पब्जी गेम के रूप में खेलेंगे।


इसके साथ ही अक्षय कुमार ने यह कहा है कि इस गेम से होने वाले वाली आय का 20 % था। भारतीय सेना के वीरों को Donate किया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के वीर इंडियन आर्मी को FAU-G Game सपोर्ट करता है।


FAUG Game की फीचर्स क्या है?


कुछ रिपोर्टों के अनुसार Faug Game का मैप इंडिया आर्मी मिशन के बेस पर डाला गया है और ऐस गेम को आप Pubg गेम की तरह ही अलग-२ Features में खेल पाएंगे।


इस गेम की खास बात यह है कि इस गेम में आर्मी के बजाय फौजी के चरित्र को दर्शाया गया है और इसके अलावा अक्षय कुमार ने यह भी कहा है कि इस गम की कमाई का 20 % भारतीय पीरियड Date में वीर ट्रस्ट में Donate किया जाएगा।


PUBG Game की तरह इस Faug Game में भी आपको 3D map देखने को मिलेगा लेकिन इस map में भारतीय सेना के एरिया को दर्शाया गया है यानी कि भारतीय सेना के जवान जैसे अपने एरिया में दुश्मनों से लोहा लेते हैं उसी क्षेत्र इस Map में दर्शाया गया है।


जैसे आप Pubg गेम को अपने मोबाइल 📱 में Online खेलते थे। वैसे ही आप Faug Game को भी अपने डिवाइस में अच्छे से कर पाएंगे और आप इसमें अपने दोस्तों को कनेक्ट भी कर पाएंगे।


FAU-G Game download kaise karen?


FAU-G Game जब भी लांच होगा तो यह Google Play Store और Apple पर ऐप स्टोर Publish कर दिया जाएगा और आप अपने Google Play Store और Apple एप स्टोर से इसे आसानी से अपने मोबाइल फोन या किसी अन्य डिवाइस में डाउनलोड कर सकेंगे।


आखिरी शब्द :-


आपको Game 🎮 को हमेशा गेम की तरह ही खेलना चाहिए क्योंकि जरूरत से ज्यादा चीज नुकसान पहुंचाती है। इसलिए आपको FAUG Game हो या कोई अन्य गेम हो, क्योंकि इंटरटेनमेंट का भी एक लिमिटेड समय होता है। इतने समय तक ही आपको गेम खेलना चाहिए जिससे आपका समय बर्बाद ना हो और आपके सभी काम उचित समय पर हो सके।


दोस्तों मैं आशा करता हूं कि हमारी वेबसाइड Digihelpline.in के आज के इस आर्टिकल "FAU-G Game Kya hai Ise Download Kaise Karen? " की help से आप सही तरीके और विस्तार से समझ गए होंगे, Faug Game क्या है?और यह India में कब Launch होने वाला है तथा फौजी गेम को डाउनलोड कैसे करें।


अगर आपको आज यह Post Pasand आई है तो इसे Like 👍 करें और अपने सभी दोस्तों से सोशल मीडिया पर शेयर करें और अगर आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।


Thanks For Reading 🙏🙏🙏

Comments