Google AdSense APK Download Kaise Karen?

Google AdSense APK Download Kaise Karen-2021?


Google AdSense APK download kaise karen 2021

Google AdSense APK Download Kaise Karen?

हेलो फ्रेंड कैसी हो आप स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Digihelpline.in की आज के इस आर्टिकल”Google AdSense APK Download Kaise Karen?” में दोस्तों दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि गूगल ऐडसेंस क्या है? यह कैसे काम करता है? और Google AdSense APK Download कैसे करें? तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है।आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

Google AdSense APK Download Kaise Karen?


internet की दुनिया में online पैसा कमाने के लिए आपको Google AdSense के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल गूगल ऐडसेंस का ही होता है। अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि गूगल ऐडसेंस क्या है और यह कैसे काम करता है तो आज के इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

अगर आप एक नए blogger या YouTuber है या फिर इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाने की आपकी इच्छा है तो आपको गूगल ऐडसेंस के बारे में फुल जानकारी होनी चाहिए, नहीं तो आपके लिए ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत मुश्किल हो जाता है। क्योंकि यही एकमात्र ऐसा तरीका है जिससे हजारों और लाखों की संख्या में लोग पैसा कमा रहे हैं।

आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि गूगल पहले सिर्फ English वाले content पर ही गूगल ऐडसेंस एड्स दिखाता था लेकिन 2014 में Google AdSense की तरफ से एक बड़ा update आया जिसमें हिंदी कंटेंट पर भी ऐड लगाने की पॉलिसी अनुमति दी गई। तब से हिंदी ब्लॉगरों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है और आजकल हिंदी ब्लॉगर लाखों रुपए ब्लॉगिंग से कमा रहे हैं। 

हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यूट्यूब और ब्लॉगर है जो ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस का ही इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं। क्योंकि Google AdSense एक मात्र ट्रस्टेबल और ज्यादा पैसा देने वाली सबसे बड़ी ऐडसेंस कंपनी है।

आप जब भी किसी पोस्ट को पढ़ रहे होते हैं तो आपको उस पोस्ट में बीच-२ में कुछ ऐड दिखाई देते हैं जोकि गूगल ऐडसेंस के द्वारा ही लगाए जाते हैं। इस प्रकार गूगल ऐड आपको लगभग हर वेबसाइट और Blog पर देखने को मिल जाते हैं। जिसके कारण उसे वेबसाइट की ऑनलाइन earning होती है।

वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे Ads प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे लेकिन गूगल ऐडसेंस उन सब में पॉपुलर और फेमस है। क्योंकि यह सबसे ज्यादा पैसे देने वाली ऐडसेंस कंपनी है और इसके अलावा यह एक विश्वसनीय प्लेटफार्म भी है इसमें आपके लिए किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं है इस प्रकार आप भी गूगल ऐडसेंस से जुड़कर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।


What is Google AdSense


Google AdSense एक advertisement प्रोग्राम है जिसे गूगल द्वारा ही क्रिएट किया गया है गूगल अपने ऐडसेंस Ads को उन्हीं ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखाता है जहां पर लोग ऑनलाइन विजिट करते हैं। ताकि वह अपने एडवरटाइजर के प्रोडक्ट को आसानी से प्रमोट कर सके।

गूगल इसके लिए अपने advertiser कंपनी से पैसे लेता है और वह इन पैसों का 32% अपने पास रख लेता है और 64% उन पब्लिशर यानी की वेबसाइट के ownar को देता है जिसकी वेबसाइट या ब्लॉग पर वह गूगल ऐडसेंस दिखाता है जिसके उसकी ऑनलाइन कमाई होती है। 

Google AdSense से ऑनलाइन रनिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्यवसाय का ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस से कनेक्ट करना होता है और यह तभी होता है जबाब के वेबसाइट या Blog पर लोग विजिट करते हैं और जब आपके visiter एड्स पर क्लिक करते हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस की तरफ से पैसे दिए जाते हैं।

अक्सर आपने किसी वेबसाइट पर automatic image tax, video, internet media, advertisement ads देखे होंगे। आप अपने Blog या वेबसाइट पर दिखाने वाले ads को अपनी इच्छा के अनुसार set कर सकते हैं। जिसके आपकी वेबसाइट पर आने वाले विजिटर से आपको अधिक से अधिक के Clik मिले इससे आप कमाई ज्यादा होगी।

Google AdSense काम कैसे करता है

जैसा कि आप लोग जानते होंगे कि आज के समय में digital marketing की Value इतनी ज्यादा हो चुकी है और Google digital marketing का सबसे बड़ा advertisement नेटवर्क प्लेटफार्म है। इस कारण किसी भी कंपनी को अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए और उसे ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए वह गूगल को पैसे देते हैं ताकि वह उसे google के माध्यम से ऑनलाइन Pramot करा सकें।

Google AdSense उसी वेबसाइट या ब्लॉग पर ads दिखाता है जिसने अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस से जोड़ रखा है। जब कोई विजिटर इन ऐड पर क्लिक करता है तो गूगल आपको इस क्लिक के बदले कमीशन देता है जोकि advertiser के पूरे अमाउंट का 64 percent होता है।

इस तरह Google AdSense से सभी Blogger ऑनलाइन पैसे कमाते हैं। इसी प्रकार यूट्यूब के बीच में आने वाले ads से भी इसी प्रकार पैसे कमाए जाते हैं। इस कारण यह ऑनलाइन से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है। 

Google AdSense से अधिकतम कितना पैसा Earn किया जा सकता है

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि गूगल ऐडसेंस से कितना पैसा कमाया जा सकता है और क्या इसकी कोई लिमिट होती है तो आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं गूगल से पैसे कमाने की कोई Limit नहीं होती है लेकिन आप कितना पैसा कमा सकते हैं यह आप पर ही depend करता है।

Google से आपको कैसे तभी मिलते हैं जब आप की वेबसाइट या ब्लॉग पर आने वाले विजिटर आपके ब्लॉग पर दिखाए गए ads पर क्लिक करते हैं। और यह आप पर depend करता है। कि आप किस तरह का कांटेक्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते हैं। 

अगर आपका कांटेक्ट है लोगों को ज्यादा पसंद आता है और उनके लिए यूज़फुल भी होता है तो ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे और अधिक से अधिक आपकी एड्स पर क्लिक होंगे और उसने ही अधिक पैसे भी दिए जाएंगे।

लेकिन एक बात का आपको ध्यान जरूर रखना है कि आपकी वेबसाइट पर आने वाले ऐड पर आप अपने आप खुद से क्लिक नहीं कर सकते हैं। या फिर आप अपने family member या दोस्तों पर से बोलकर अपनी वेबसाइट पर दिखाए गए ads पर क्लिक नहीं करवा सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो गूगल आपके ऐडसेंस अकाउंट को बंद कर देगा।

क्योंकि आपकी वेबसाइट पर लोगों द्वारा नेचुरल तरीके से ऐड पर clik होनी चाहिए। किसी एक ही व्यक्ति द्वारा बार-२ गूगल एड्स पर क्लिक करने से आपका Google AdSense अकाउंट बंद हो सकता है इसलिए आपकी वेबसाइट पर 20-30 present clik आनी चाहिए। आपको एक बार गूगल की पॉलिसी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

Google AdSense में payment कैसे आती है

जब भी आप गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाए लगते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की गूगल ऐडसेंस से पेमेंट कैसे ली जाती है और कब ली जाती है। तो आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि जब भी आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में $10 हो जाते हैं। तू गूगल की तरफ से आपके एड्रेस पर एक लेटर भेजा जाता है।

उसमें आपको एक पिन कोड दिया जाता है जिससे गूगल को कंफर्म हो जाता है कि वह गूगल ऐडसेंस अकाउंट आपका ही है। और उसके बाद आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में $100 पूरे हो जाते हैं तो आप इन्हे अपने बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते हैं क्योंकि गूगल की पॉलिसी के हिसाब से 100 से कम डॉलर को आप अपने बैंक में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

Google AdSense APK Download Kaise Karen?

Google AdSense application को गूगल द्वारा बंद कर दिया है। लेकिन कुछ समय पहले यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और Apple app store पर उपलब्धता और यह अच्छे से वर्क भी कर रहा था। लेकिन गूगल में अपने नए अपडेट में इस एप्लीकेशन को बंद कर दिया है और यह एप्लीकेशन अब Google की तरफ से ऑफिस officially नहीं है। और हमारी सलाह है कि आप भी Google AdSense application का इस्तेमाल ना करें।


दोस्त मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी वेबसाइट "Digihelpline.in" के आज के इस "Google AdSense APK Download Kaise Karen?" आर्टिकल के माध्यम से दी गई जानकारी आपको आपको बहुत ज्यादा पसंद आई होगी और अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें आपकी पूरी सहायता की जाएगी। इस आर्टिकल को आप अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Comments