Meesho App se paise Kaise Kamaye 2021/Meesho App से पैसे कैसे कमाए?

Meesho App se paise Kaise Kamaye 2021

Meesho App se paise Kaise kamaen 2021


Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2021?


हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप स्वागत आपका हमारी वेबसाइट Digihelpline.in के आज के इस Meesho App se paise Kaise Kamaye 2021 नए आर्टिकल में दोस्तों अगर आप भी स्मार्ट फोन यूज करते हैं तो आपने कभी ना कभी Meesho App  के बारे में तो जरूर ही सुना होगा दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Meesho App  से ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ Best तरीके बताऊंगा जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन कर बैठे पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों अगर आप भी Meesho App के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें।


Meesho App क्या है?


मीशो एप एक ऑनलाइन Selling स्टोर है जो जो बेहतर प्रोडक्ट अवेलेबल करवाता है। अगर आप मीशो एप में अपना अकाउंट बनाकर इनके प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं तो आपको इसके लिए Meesho की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है। 

जैसा कि आप जानते होंगे कि फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ॉन जैसी बड़ी कंपनियां भी प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए बहुत अच्छा कमीशन देती हैं जिसको एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है उसी प्रकार Meesho कुछ कमीशन देता है। 

अगर आप मी मिस्र के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो मेरे अनुसार नीचे बताएगा स्टाफ को फॉलो करके आप भी विचार के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।


Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2021


मीशो एप से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको Google Play Store से Meesho App आपको अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके install कर लेना है और इसके बाद आपको उसमें एक अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।

अब इसके बाद आपको को जो प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना होगा जो आप अपने दोस्तों को या किसी अन्य लोगों को इन प्रोडक्ट को सोशल मीडिया जैसे WhatsApp Facebook Twitter telegram Instagram आदि पर शेयर करेंगे। 

अब अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से प्रोडक्ट को खरीदना है तो इसके लिए आपको Meesho की तरफ से कमीशन दिया जाता है। जो आपके Meesho App अकाउंट में Add कर दिया जाता है। उसके बाद आप उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।


1 Meesho App डाउनलोड कैसे करें


Meesho App को Google Play Store से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में Meesho लिखकर सर्च कर देना है और फर्स्ट रिजल्ट वाले ऐप पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करके यहां पर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना है।


Meesho App डाउनलोड करने के लिए आपको यहां क्लिक कर सकते हैं 


2 Meesho App मैं अकाउंट कैसे बनाएं?


Meesho App इसके लिए आपको अपने Meesho एप्लीकेशन को Open करके यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर Verify करना है इसके बाद यहां पर आपको एक वीडियो भी दिखाई देगा जो आपको Meesho reselling business तथा Meesho App से पैसे कमाने के बारे में बताएगा। 

आप इस वीडियो को देख भी सकते हैं और नहीं तो इसको Skip भी कर सकते हैं। इसके बाद आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएगी। आपसे जो जो जानकारी मांगी गई है उसको आप को भर कर समझ कर देना है अब आप मीशो एप के होम पेज पर आ जाएंगे जहां आपको अपने प्रोफाइल बनानी हैं।


Meesho App से पैसे कमाने के तरीके 


  • 1 सबसे पहले आपको Meesho App ओपन उसे प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है जिसको आप को बेचना है या फिर जिसकी जरूरत आपके परिवार वाले दोस्त रिश्तेदार या पड़ोसी को जरूरत है।
  • 2 अब आप उस प्रोडक्ट पर क्लिक करके उसके फीचर की ड्रेस निकाल सकते हैं अब आपको Margin वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • 3 अब आपको इसके बाद आपने सामान जैसे ₹ 800 का है जिसमें आप 200 ₹ का मार्जन लगाकर उसे 1000 रुपए में बेच सकते हैं।
  • 4 अब आपको अपने product पर Marjan लगाने के बाद आप उसको शेर वाले बटन पर क्लिक करके उसे जैसे आप बेचने जाते हैं उसे शेयर कर देना है।
  • 5. अब अगर आपके शेयर किए हुए प्रोडक्ट को कोई व्यक्ति खरीदना चाहता है। तो आप उसका डिलीवर एड्रेस डालकर उसे वह सामान उसके एड्रेस पर भेज दें। इसके बाद आपका Margen आपके Meesho अकाउंट में ऐड कर दिया जाएगा जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में यूपीआई या अन्य माध्यम से ट्रांसफर कर सकते हैं। इस प्रकार आप भी आज Meesho एप्लीकेशन का Use करके घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।


Meesho app की फुल जानकारी हिंदी में 

आपको Meesho में एक प्रोफाइल बनाने की के बाद आपको को Meesho ऐप होम पेज दिखाई देगा जिसमें बहुत सारे ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएंगे लेकिन आपको इनमें से पैसा कमाने के लिए ऊपर दिए हुए 6 ऑप्शन को अच्छे से समझना होगा। आप Meesho एप के माध्यम से आप महीने में कम से कम 10,000 से ज्यादा कमाई कर सकते हैं और चलाने के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।


1 Meesho Business academy


Meesho App आज India का नंबर 1 reselling business बन चुका है क्योंकि मीशो का business academy बहुत ज्यादा लोगों को हेल्प करता है इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना खुद का business start कर सकता है।

 Meesho academy में आपको अपने घर बैठे Meesho एप के बारे में वीडियोस के माध्यम से पांच है language से ज्यादा भाषा में जानकारी provide कर की जाती है जैसे :- English, Hindi, Telugu, Tamil, Bengali, Kannada आदि भाषाओं में जानकारी दी जाती है।

2. For U 

For U की बात करें तो Meesho के For U के बारे में इसमें आपको Meesho Upcoming deals, Festival offers, Upcoming Meesho product, discounts offers जिसको देखकर आप अपने अनुसार आसानी से अच्छे से समझ सकते हैं।


3. collections


Meesho App में आपको कई प्रकार के collections मिल जाते हैं जैसे कि beauty, Accessories, cloths, electronics, home, collection, kids इत्यादि बहुत ही कम Prise में मिल जाते हैं जिनमें आप अपना मार्जन ऐड करके उन्हें अपने फ्रेंड या किसी अन्य व्यक्ति को शेयर कर सकते हैं।


4 . Meesho Help


Meesho Help मैं आपको मैसेज से संबंध सभी प्रकार की जानकारी मिल जाती है और इसके अलावा आपको वहां पर बहुत सारे जवाब भी मिल जाते हैं जिन्हें पढ़कर आप अपना जवाब ढूंढ सकते हैं।

 इसके अलावा यहां पर आपको contact करने के लिए helpline number मिल जाता है और इसके अलावा आपको एक email ID भी मिल जाता है जिसके माध्यम से आप Meesho होकर customer care से contact कर सकते हैं।


Helpline number

08061799600

Email ID - help@meesho.com

Meesho Account 


यदि आप भी मीशो एप के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले मीशो के अकाउंट सेक्शन में जाकर सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल को बच्चे से सही-2 भर देना है और आपको यहां पर अपना अकाउंट ऐड कर देना है ताकि मीशो एप के द्वारा कमाया हुआ पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो सके।


इसके अलावा आप अपने शेयर किए हुए product और अपने referral code से लोगों को ज्वाइन करा कर और अधिक पैसा कमा सकते हैं इसमें चल रहे हो offers से जैसे की Spin and Reward Challenge को पूरा करके आप कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं।


Meesho app को launch कब किया था 


Meesho app पूरी तरह से भारतीय स्टार्टअप ऐप है। जिसको 2015 में विदित और संजीव बरनवाल द्वारा launch किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य india में मिलियन में 

Successful Entrepreneurs खड़े करना था आज के समय में देखने दो केवल Google Play Store पर इसके 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है। और इसकी रेटिंग 4.4 जो कि बहुत अच्छी rating है। इसलिए अभी इस तरह से Meesho app से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।


आखिरी शब्द :-


आखिरी शब्द दोस्तों मैं आशा करता हूं कि हमारी वेबसाइट Digihelpline.in के आज के आर्टिकल Meesho App se paise Kaise Kamaye 2021 के माध्यम से आप Meesho app के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे कि मीशो एप क्या है मीशो एप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं अगर फिर भी आपके मन में अगर फिर भी आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं और अगर आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Facebook Instagram Twitter telegram आदि पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद🙏।

Comments