WhatsApp Se Paise Kaise Bhejen - व्हाट्सएप से पैसे कैसे भेजे जाते है

WhatsApp Se Paise Kaise Bhejen 

WhatsApp Se Paise Kaise Bhejen

WhatsApp से पैसे कैसे भेजे?


हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट Digihelpline.in आज भी ऐसा न्यू आर्टिकल "WhatsApp Se Paise Kaise Bhejen" में दोस्तों आपको पता ही होगा कि WhatsApp तो सब लोग यूज़ करते है और आप भी करते होंगे। और इसके अलावा आप यह भी जानते होंगे कि व्हाट्सएप से चैटिंग वीडियो कॉलिंग और फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं।


WhatsApp UPI ID Kya Hai.


दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं की व्हाट्सएप में एक नया फीचर ऐड किया गया है जिसके माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप के माध्यम से किसी दूसरे को व्हाट्सएप यूजर को पैसे भेज सकते हैं। दोस्तों अगर आप भी व्हाट्सएप के इस नए पिक्चर के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज किस आर्टिकल को वापस शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू कर लेते हैं।


WhatsApp व्हाट्सएप से पैसे भेजना कितना सुरक्षित है 


अब आप व्हाट्सएप का यूज करके किसी दूसरे व्हाट्सएप यूजर को आसानी से पैसे भेज सकते हैं व्हाट्सएप से पैसा भेजना बहुत ही आसान और सुरक्षित है अब आप अपने घर बैठे अपने किसी भी व्यक्ति को केवल उसके व्हाट्सएप नंबर से पैसे भेज सकते हैं।


WhatsApp से कितने बैंकों में पैसे भी सकते हैं 


WhatsApp यूपीआई यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का उपयोग करके इंडियन राष्ट्रीय भुगतान नियम (NPCI) के साथ पार्टनरशिप करके WhatsApp के अंदर पेमेंट फीचर्स को लॉन्च किया है। इंडिया का यह पहला रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम जिसका इस्तेमाल करके आप इसको सपोर्ट करने वाले 160 बैंकों में आसानी से पैसों का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। 


WhatsApp से पैसे कैसे भेजे?


WhatsApp से आप पैसे तभी भेज सकते हैं जब आपके पास एक Bank Account और आपके पास एक डेबिट कार्ड होना चाहिए। तभी आप WhatsApp के माध्यम से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। क्योंकि WhatsApp पेमेंट करने के लिए बैंक को निर्देश देता है। व्हाट्सएप से आप सभी UPI सपोर्ट करने वाले ऐप में पैसे भेज सकते हैं।


कुछ सूत्रों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि व्हाट्सएप और यूपीआई के खाश फीचर के साथ पैसों का लेनदेन और आसान हो जाएगा। और इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में Digital पेमेंट की हिस्सेदारी बढ़ेगी। तथा उन सभी लोगों के पास डिजिटल पेमेंट की सुविधा पहुंचेगी जिनके पास जिनके पास अब तक यह सुविधा मौजूद नहीं थी।


व्हाट्सएप के बाकी फीचर्स की तरह WhatsApp पेमेंट भी सुरक्षित और प्राइवेट है। इसके द्वारा पेमेंट करने के लिए आपको हर बार अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा। इसके लिए आप व्हाट्सएप के नए वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पेमेंट दोनों तरह की डिवाइस के लिए उपलब्ध है।

जैसे - आईफोन और एंड्रॉयड


WhatsApp पर UPI ID से पैसे कैसे भेजे?


  • 1 अपने एंड्राइड या आयुर्वेद भास्कर IOS डिवाइस पर WhatsApp पर नए वर्जन को डाउनलोड करें इसके बाद अपने नंबर को सुनिश्चित करें कि आपके बैंक अकाउंट से कौन सा नंबर लिंक है।

  • 2 व्हाट्सएप डाउनलोड अपडेट करने के बाद राइट साइड में ऊपर की ओर तेरी डॉट पर क्लिक करे और payment (भुगतान) वाले विकल्प को चुनें।

  • 3 भुगतान विकल्प को चुनने के बाद न्यू पेमेंट पर क्लिक करें।

  • 4 इसके बाद यूपीआई आईडी पर भेजने वाले opction पर क्लिक करें।

  • 5 अब इसके बाद प्राप्त करने वाले की यूपीआई दर्ज करें।

  • 6 अब एंटर बटन दबाकर यूपीआई आईडी को वेरीफाई करें।

  • 7 इसके बाद बहुत आन की पुष्टि करने के लिए भुगतान पर टेप करें।

  • 8 अब इसके बाद यहां पर अपनी राशि भरें जितनी आप भेजना चाहते हैं 

  • 9 इसके बाद आपसे सत्यापन के लिए आपका यूपीआईडी पर मांगा जाएगा।

  • 10 अब आपको फाइनली यहां पर अपना यूपीआई आईडी सही से डालकर अपने ट्रांजैक्शन को कंप्लीट कर देना।

Note :- 

लेकिन आपको यहां पर ध्यान रखने वाली बात है यह है कि आपको अपना यूपीआईडी किसी के साथ शेयर नहीं करना है और इसके अलावा आपको अपने बैंक से संबंधित किसी भी ओटीपी को शेयर नहीं करना है।

आखिरी शब्द :-


दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि हमारी वेबसाइट Digihelpline.in का आज का यह आर्टिकल "WhatsApp Se Paise Kaise Bhejen" आपके लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा और आप इस आर्टिकल के माध्यम से अच्छे से समझ गए होंगे कि व्हाट्सएप का नया फीचर क्या है? व्हाट्सएप से पैसे कैसे भेजे जाते हैं? और अगर आपके मन में कोई डाउट है या कंफ्यूजन है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में लिखे हैं और आज की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर से करें।



Comments