Whatsapp Ke Naye Features Kya Hain-2021

Whatsapp Ke Naye Features Kya Hain 2021?

Whatsapp Ke Naye Features Kya Hain 2021

व्हाट्सएप के नए फीचर क्या हैं?


हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट "Digihelpline.in"के आज के इस आर्टिकल "Whatsapp Ke Naye Features Kya Hain" में दोस्तों अगर आप भी एक WhatsApp यूजर हो तो आज का यह artical आपके लिए बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग और हेल्पफुल होने वाला है क्योंकि आज के इस Artical में आपको WhatsApp के नए-२ Upcoming Features के बारे में विस्तार से बताऊंगा जिनके बारे में शायद आपने कभी नहीं सुना होगा। जैसे कि व्हाट्सएप का कार्ट फीचर क्या है? व्हाट्सएप UPI क्या है? व्हाट्सएप चैट फीचर क्या है? तो चलिए शुरू करते हैं।


WhatsApp क्या है?


व्हाट्सएप एक ऐसा फ्री मैसेज एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप सभी लोग अपने दोस्तों या किसी भी अन्य व्यक्ति को इंटरनेट की मदद से मैसेज भेज सकते हैं। इसके अलावा आप व्हाट्सएप से photos, document, messeges, voice, video call आदि कर सकते हैं।


WhatsApp एक end-to-end encryption एप्लीकेशन है जैसे आप अपने मैसेज Photos और Videos को safe करके रख सकते हैं। WhatsApp इन्हीं सब अच्छे-२ फीचर्स के कारण आज के समय में बहुत ज्यादा Papular हो चुका है। इसके अलावा व्हाट्सएप के नए वर्जन में बहुत सारे नए फीचर्स ऐड किए गए हैं जो नीचे दिए गए हैं।


WhatsApp कार्ट फीचर 


अब आने वाले समय में व्हाट्सएप का इस्तेमाल सिर्फ चैटिंग के लिए ही नहीं किया जाएगा बल्कि इसके अलावा व्हाट्सएप के जरिए शॉपिंग भी की जाएगी। इसमें आप किसी भी बिजनेस के कैटलॉग में आसानी से हो सके प्रोडक्ट ओर सर्विस को आसानी से देख सकते हैं और उनके बारे में आप चैट भी कर सकते हैं। इस कारण व्हाट्सएप पर कार्ट फीचर् Launch किया जा रहा है।


यह फीचर् आपको तब काम आता है जब आप किसी Website या किसी App से शॉपिंग कर रहे हो जहां से एक से ज्यादा प्रोडक्ट sell किए जाते हो जैसे कि रेस्टोरेंट्स, कपड़ों की दुकान आदि के लिए आप WhatsApp कार्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।


WhatsApp कार्ट का इस्तेमाल करना बहुत दिन आसान होता है। आप जो प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें और कार्ट में जोड़ें उसके बाद आप बिजनेस को मैसेज में अपना कार्ड भेज सकते हैं। और आसानी से कहीं से भी कभी भी शॉपिंग कर सकते हैं और WhatsApp पर शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं।


WhatsApp UPI पेमेंट 


आने वाले समय में WhatsApp का इस्तेमाल पैसे भेजने के लिए किया जाएगा। और व्हाट्सएप से पैसे ले जाना मैसेज भेजने के समान है आसान और सुरक्षित भी होगा। अब आप WhatsApp के माध्यम से किसी को भी कुछ इन मिनटों में पैसे भेज सकते हैं।


WhatsApp ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का यूज़ करके भारतीय राष्ट्रीय भुगतान नियम (NPCI) के साथ मिलकर यह सब पेमेंट फीचर को Launch किया है। UPI India का पहला रियल टाइम पेमेंट सिस्टम (RTPS) है। जिसका Use करके आप इसे support करने वाले 160 बैंकों के साथ पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। 


Whatapp से पैसे भेजने के लिए क्या-२ होना चाहिए?


WhatsApp से पैसे भेजने के लिए आपके पास एक Bank Account और एक Debit Card होना चाहिए जो India का ही हो। व्हाट्सएप पेमेंट प्रोसेस करने के लिए बैंक को निर्देश भेजता है जिसे पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर कहा जाता है।

व्हाट्सएप से आप किसी भी Support करने वाले एप्लीकेशन में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।


WhatsApp में Upi की मदद से लोकल बिजनेस मैं पैसों का लेनदेन आसान हो जाएगा और इसके अलावा Digital Income में ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ेगी। WhatsApp पर Payment व्हाट्सएप के अन्य फीचर की तरह सिक्योर और प्राइवेट है क्योंकि इसमें आपको हर बार पेमेंट के लिए UPI PIN डालना पड़ता है।


WhatsApp क्लियर चैट फीचर 


जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे कि व्हाट्सएप मैसेज आप चैट से तब तक नहीं हॉट देते जब तक कि आप उन्हें खुद डिलीट नहीं करते। अधिकतर हम सभी लोग अपने Whatapp में अपने घर वालों और अपने दोस्तों के ही Massage को रखना चाहते हैं इस कारण उन्हें delete नहीं करते लेकिन बहुत सारे मैसेज ऐसे होते हैं जो जरूरी नहीं होते लेकिन फिर भी में mobile 📱में ही पड़े रहते हैं।  


इसलिए अब WhatsApp पर इस नए फीचर की वजह से आप अपने व्हाट्सएप चैटिंग को केवल 7 दिन तक ही रख सकते हैं। इसके बाद वह Automatic ही आपके मोबाइल 📱से गायब हो जाएगी। जिससे आपका व्हाट्सएप खाली और ज्यादा प्राइवेट लगेगा।


इस फीचर को आप अपने मोबाइल फोन में अपनी मर्जी से ऑन या ऑफ भी कर सकते हैं लेकिन आप ग्रुप चैट में केवल सिर्फ Admin इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकता है।


फॉरवर्ड किए गए मैसेज


जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि WhatsApp पर फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर फॉरवर्ड लेवल लग जाता था जिसके कारण उसके ऊपर aerrow दिखाई देते हैं।

जिससे यह पता लग जाता है कि मैसेज भेजने वाले ने मैसेज खुदा नहीं लगा है बल्कि फॉरवर्ड किया है इसलिए यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए।


 WhatsApp में मैसेज फॉरवर्ड करने पर लिमिट लगाई थी ताकि किसी भी मैसेज को एक बार में ज्यादा लोगों को ना फॉरवर्ड किया जा सके। 

 

लेकिन अब WhatsApp में मैग्नीफाइंग नामक एक फीचर ऐड किया जा रहा किया गया है जिस पर टैप करके आप मैसेज की सारी इनफार्मेशन का पता लगा सकते हैं मैग्नीफाइंग ग्लास पर टैब करके यूजर व्हाट्सएप पेज पर मैसेज से जुड़ी अन्य जानकारी देख सकते हैं।


WhatsApp स्टीकर ( imoji 😛) और QR कोड 


दुनिया भर में लगभग 2 अरब से ज्यादा लो WhatsApp को पसंद करते हैं और यूज़ भी करते हैं।


अब आप WhatsApp पर चैट करते समय अनलिमिटेड स्टीकर 🥺 यूज कर सकते हैं। जिससे आपकी चैट में चार चांद लग जाएंगे इसका मतलब यह है कि अब आप स्टिकर के माध्यम से अपनी फीलिंग को बयां कर पाएंगे।


क्यूआर कोड अब आप व्हाट्सएप के अंदर किसी नये संपर्क को सेव करने के लिए आपको किसी भी नंबर को फोन में सेव करने के लिए टाइप नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब आप क्यूआर कोड को स्कैन करके यह काम कुछ ही सेकंड में इसे कर सकते हैं।


WhatsApp डार्क थीम मोड : आप अपने व्हाट्सएप में डार्क थीम का यूज कर सकते हैं क्योंकि यह लोगों को बहुत पसंद है।


ग्रुप वीडियो कॉलिंग : अब आप व्हाट्सएप में वीडियो कॉलिंग करते समय 8 लोगों को शामिल कर सकते हैं और अगर आप किसी भी एक संपर्क करें वीडियो को पुलिसगिरी में देखना चाहते हैं तो आप उसकी वीडियो पर थोड़ी देर तक दवाई रखना होगा।


KaiOS स्टेटस फीचर : अब व्हाट्सएप पर KaiOS User व्हाट्सएप स्टेटस का इस्तेमाल कर सकेंगे।


दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी वेबसाइट 'Digihelpline

.in" का आज का यह आर्टिकल "Whatsapp Ke Naye Features Kya Hain" बहुत ही ज्यादा helpful रहा होगा। और आप WhatsApp के सभी अपकमिंग फीचर के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे और दोस्तों अगर आपको कोई भी कंफ्यूजन है या आप कोई सलाह देना चाहते हैं तो आप उसे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ Share जरूर करें। धन्यवाद 🙏।

Comments